रायपुर– एसएसपी आरिफ शेख ने आज रायपुर पुलिस के 11 जवानों को उनके जन्मदिन पर एक दिन का अवकाश दिया है. साथ ही जवानों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. एसएसपी ने शुभकामना संदेश के साथ मिठाई भेजकर जवानों की उज्जवल भविष्य की कामना की.

एसएसपी ने निर्णय लिया है कि जिन पुलिस कर्मियों का जन्म दिन रहेगा, उन्हें उस दिन का अवकाश दिया जाएगा.

आपको बता दें कि विभाग में लंबे समय से छुट्टी की मांग चल रही है. इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी ने एक अच्छी पहल की है. पुलिसकर्मियों को जरूर इस छुट्टी से कुछ तो राहत मिली है.

 

इन पुलिस कर्मियों को मिली जन्मदिन की शुभकामनाएं

  1. उप पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा
  2. निरीक्षक कृष्णकांत बाजपेयी
  3. प्रधान आरक्षक अरूण कुमार मिश्रा
  4. प्रआर पवनेश दीक्षित
  5. आरक्षक गेदलाल साहू
  6. आरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा
  7. आर. सेराफिनूश खेस
  8. आर. संतोष कुमार जाटव
  9. आर. लोकेश कुमार
  10. आर. टापलाल पठारी
  11. आर. जगदेव प्रसाद वर्मा