बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रदेश के किसी न किसी जिले में रोज-रोज आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रुसल्ली गांव में एक खेत में गेंहू की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई।आग लगने की जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया।

आगजनी की सूचना पुलिस एवं हटा नगरपालिका को दी गई। सूचना मिलने के बाद हटा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्ररयास किया। तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। बताया जा रहा है रसल्ली गांव के गुड्डू गुर्जर के खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल में यह आग लगी है। आग ने अन्नदाता की आर्थिक कमर को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है।

Read More: गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के लिए ठोका दावा: बोले- जिम्मेदारी मिलेगी, तो अच्छे से संभाल लूंगा पद, विवेक तन्खा को दोबारा राज्यसभा भेजने कही बात

तीन मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल में लगी आग
डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 5 किशोरी मोहल्ला के तीन मंजिला इमरात में तीसरी मंजिल के एक मकान में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक से एक मकान में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते घर में रखे लाखों रुपये के सामग्री जलखर खाक को गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि घटना के समय मकान में ताला लगा हुआ था। कैसे लगने का कारण अज्ञात है।संभावना जताई जा रही कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। जानकारी रंजीता धुर्वे किराएदार ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus