रायपुर. एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सिंधिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विमान सेवा के विस्तार में राज्य सरकार बाधा खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम इस दिशा में रूचि नहीं ले रहे हैं.
राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
बता दें कि राजधानी के बीजेपी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्रीय विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विमानन सेवा के विस्तार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रुचि नहीं ले रहे हैं. रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय सेवा शुरू करने के लिए हमें 24 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी, यह जरूरत भी राज्य सरकार पूरा नहीं कर रही है. इसी तरह बिलासपुर में भी जमीन की आवश्यकता है. वहां भी सरकार बाधा खड़ी कर रही है. कार्गो सेवा के लिए हमें 15 मीट्रिक टन क्षमता को बढ़ाकर 50 मीट्रिक टन प्रतिदिन करना होगा.
सिंधिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कह रहा हूँ कि आप आगे आएं और एयरपोर्ट का विस्तार करिए. बिलासपुर, अम्बिकापुर को आगे लेकर जाइए. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस ओर रुचि ही नहीं ले रहे. आवागमन में नागर-विमानन क्षेत्र ही आगे की जरूरत है. इस दिशा में मोदी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है.