रायपुर. चुनाव प्रचार पर छत्तीसगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती की आयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. जिससे दाल में कुछ काला लग रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम के नहीं हो सकती तो जनता के किसी काम की नहीं हो सकती है. राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस सबसे बड़ी बाधा है. योगी ने ये बाते कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है.

राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वकील हैं वो भगवान राम मंदिर निर्माण को लेकर 2019 तक रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था कि जो भी फैसला होगा वो 2019 के बाद हो. उसमें उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की क्या वह तय करेंगे या कांग्रेस पार्टी तय करेगी. भारत में भगवान श्री राम की मंदिर बनेगी या नहीं. कांग्रेस नहीं चाहती की आयोध्या में राम मंदिर बने.

सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आज से 15 साल पहले छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य था. यहां लूट, भ्रष्टाचारी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. रमन सरकार ने ही 15 साल में पूरे छत्तीसगढ़ का विकास किया है. प्रदेश के 65 लाख परिवारों को 1 रुपये किलो चावल दिया जिसके कारण से चावल वाले बाबा के नाम से पूरे देश में रमन सिंह प्रसिद्ध हो गए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खाद्यान योजना के तहत घोटाला किया और बोलते थे चूहा खा गए. यही कांग्रेसी सरकार ने भ्रष्टाचार किया है.

उन्होंने कहा कि रमन सिंह पूरे प्रदेश में बिजली उपलब्ध कराया है. पहले लाइट गुल हो जाती थी, पहले यहां की सरकार बिजली को बेचते थे. शौचालय योजना से नारियो का सम्मान हुआ है पहले महिलाओं को शौच करने के लिए बाहर जाना पड़ता था अब शौचालय घर में बन गया है. उज्ज्वला योजना के तहत पूरे देश में 8 करोड़ से ज्यादा गैस सिलेंडर वितरण किया गया है.