कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में 23 अगस्त को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एलिवेटेड फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कर कमलों से उद्घाटन होगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लगभग 7 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। चार साल पहले शुरू हुआ यह निर्माण कार्य 20 अगस्त तक पूरी तरह से पूर्ण हो जाएगा।
READ MORE: स्वदेशीकरण-सशक्तिकरण का अहम पड़ाव है आधुनिक कोच निर्माण यूनिट: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का हब बनेगा एमपी
उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर जबलपुर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाएगा। यह फ्लाईओवर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। 23 अगस्त को इसका लोकार्पण होगा, जिससे जबलपुर वासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
READ MORE: Rakshabandhan 2025: सीएम डॉ मोहन ने सभी धर्मावलंबी बहनों को दीं बधाई, कहा- रक्षाबंधन पर परस्पर आत्मीयता और एकजुटता बढ़ाने का दें संदेश
बता दें कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिये आमंत्रित किया था, केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने 23 अगस्त को जबलपुर में कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर के यातायात दबाव को कम करेगा और प्रदेश में आधुनिक आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक नया मानक भी स्थापित करेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें