हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी एक रील को लेकर विवाद में आ गए हैं. इंस्पेक्टर सोनू चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ के साथ गणतंत्र दिवस के दिन रील बनाया था. यह रील थाना परिसर में ही बनाया गया था और वर्दी में बनाया गया था. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है. इन्होंने 26 जनवरी को वर्दी में पत्नी के साथ रील बनाया था. पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी गणतंत्र दिवस के दिन बनाई गई एक रील को लेकर विवादों में घिर गए हैं.

थाना परिसर में वर्दी पहनकर पत्नी के साथ रील बनाना अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर गया है. सोशल मीडिया पर रील वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा, जिसके बाद पुलिस महकमे ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.

जिले के हुसैनाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सोनू चौधरी ने गणतंत्र दिवस के दिन थाना परिसर में अपनी पत्नी के साथ एक रील बनाई थी. रील में वे वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी भी पुलिस की टोपी पहने दिखाई दे रही हैं. दोनों डांस करते हुए दिखाई देते हैं. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस की गरिमा और अनुशासन को लेकर सवाल उठने लगे.

रील में इंस्पेक्टर सोनी चौधरी अपनी पत्नी को यूनिफॉर्म में पत्नी टोपी पहनाते हुए नजर आए और डांस करते हुए नजर आए. इसके वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पूरे मामले में इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ जांच बिठाई गई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब (आईपीएस) ने लोकल 18 को बताया कि उनके नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई है. जांच में यह देखा जाएगा कि थाना परिसर और वर्दी का उपयोग कर रील बनाना नियमों के खिलाफ है या नहीं. जांच रिपोर्ट आने के बाद इंस्पेक्टर सोनू चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इंस्पेक्टर सोनू चौधरी 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं और साल 2024 में प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने हैं. वर्तमान में वे हुसैनाबाद थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वे पलामू के चैनपुर थाना के प्रभारी भी रह चुके हैं. हुसैनाबाद क्षेत्र बिहार सीमा से सटा हुआ सोन नदी के किनारे स्थित है और नक्सल व अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर पहले से संवेदनशील माना जाता रहा है.

Superintendent of Police (SP) Smt. Reeshma Ramesan ने इस बात की पुष्टि की है कि थाना प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू की गई है और अगर वह इसमें दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इंस्पेक्टर सोनू चौधरी पिछले कुछ महीनों से पलामू के हुसैनाबाद के प्रभारी के पद पर तैनात हैं इससे पहले सोनू चौधरी पलामू के चैनपुर थानेदार चुके हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m