साल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. नए साल की शुरुआत लोग एक-दूसरे को बधाई देने से करते हैं. अब कॉल या SMS की जगह ज्यादातर लोग WhatsApp पर ही नए साल की बधाई दे देते हैं. इस एप के जरिए आप केवल मैसेज ही नहीं फोटो और वीडियो भी अपने कॉन्टैक्ट को भेजे जाते हैं. अब क्योंकि एप पर मीडिया की शेयरिंग भी होती है, इसलिए एप काफी स्टोरेज भी लेता है.

ऐसे में आपका स्टोरेज फुल हो सकता है या कह सकते हैं कि स्टोरेज फुल हो भी गया होगा, लेकिन चिंता न करें वॉट्सएप से फुल हुए स्पेस को फ्री किया जा सकता है. यहां हम आपको स्टोरेज स्पेस को फ्री करने के WhatsApp के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. Read More – थक जाओगे मूनगा के गुणों की विशेषता गिनते-गिनते, हर छत्तीसगढ़ी के दिल में बसता है इसके व्यंजनों का स्वाद …

किसी भी डेटा को डिलीट करने से पहले यह जरूर जांच लें कि आखिर उस डेटा ने आपके फोन का कितना स्पेस खा रखा है. WhatsApp का डेटा व्यू करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

  1. WhatsApp में सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज एण्ड डेटा पर टैप कीजिए.
  2. सबसे ऊपर आपको मैनेज स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.
  3. टैप करते के साथ ही WhatsApp पर आपकी कुंडली खुल जाएगी मतलब स्टोरेज का पूरा डिटेल आपके सामने आ जाएगा- रिव्यू एण्ड डिलीट.
  4. सबसे पहले ही दिख जाता है स्टोरेज का सबसे बड़ा दुश्मन-“Forwarded Many Times”, आपको लगे तो पूरा ही डिलीट कीजिए या फिर अपने हिसाब से सेलेक्ट करके.
  5. अगला ऑप्शन है “larger than 5 mb”. डिलीट करने का तरीका वही है या तो सबको उड़ा दो या फिर अपने मन का.
  6. इसके नीचे ऑप्शन होता है चैट का जहां इंडिविजुअल और ग्रुप चैट ने कितना स्टोरेज ले रखा है वो दिख जाएगा. आप यहां से भी डिलीट करके अपनी स्टोरेज खाली कर सकते हैं.