एक आदमी की 15 पत्नियां और 107 बच्चे हैं. 61 साल का यह शख्स एक छोटे से गांव में सभी पत्नियों के साथ रहता है. उन्होंने सभी पत्नियों के लिए अलग-अलग कर्तव्य निर्धारित किए हैं, ताकि उनका जीवन सुचारू रूप से चल सके.

उस आदमी ने दावा किया कि वह राजा सुलैमान की तरह था, जिसकी 700 पत्नियां थीं. उस शख्स का नाम डेविड सकायो कलुहाना है. वह पश्चिमी केन्या का रहने वाला है.

अफ्रिमैक्स इंग्लिश से बातचीत में डेविड ने दावा किया कि उनका दिमाग बहुत तेज है और उन्हें संभालने के लिए एक महिला ही काफी नहीं है.

डेविड ने कहा- जैसा मेरा दिमाग है. इसे मैनेज करने के लिए एक महिला ही काफी नहीं है, क्योंकि मेरे दिमाग पर बहुत बोझ है जिसे एक महिला संभाल नहीं सकती. इसलिए मैंने एक से ज्यादा शादियां कीं.

डेविड ने वीडियो इंटरव्यू में कहा कि अगर मेरी 20 पत्नियां भी होतीं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होती. मैं राजा सुलैमान के समान हूं. सुलैमान की 700 पत्नियां और 300 दासियां थीं. कुल मिलाकर एक हजार पत्नियां.

डेविड की पत्नियां भी उससे काफी खुश नजर आ रही हैं. पत्नी जेसिका कालुहाना से डेविड के 13 बच्चे हैं. इनमें से 2 बच्चों की मौत हो चुकी है. जेसिका ने कहा- हम शांति और साथ रहते हैं. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं. वहीं डेविड की पत्नी ड्यूरिन कलुघाना ने कहा- मुझे किसी से जलन नहीं है. हम सद्भाव में रहते हैं.

डेविड की पत्नी रोज डेविड कलुहाना ने कहा- हम अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि रोज डेविड की 7वीं पत्नी हैं. रोज ने डेविड के 15 बच्चों को जन्म दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus