सत्यपाल सिंह,रायपुर। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय (डेंटल कॉलेज) के छात्रों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आज दूसरे दिन भी छात्रों का हड़ताल जारी है. प्रदर्शन के दौरान डीएमई से बातचीत हुई. जिसके बाद उन्होंने 8 दिन के भीतर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है. लेकिन लिखित में आश्वासन नहीं देने के कारण छात्र परिसर में ही अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए है.
छात्र-छात्राओं का कहना है कि डीएमई साहेब लाल से बात करने पर उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि 8 दिन के अंदर मानदेय बढ़ा दिया जाएगा. लिखित में आश्वासन नहीं मिलने की वजह से हमारी यह हड़ताल आज और कल भी जारी रहेगी. अगर फिर भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया, तो हम 14 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल की वजह से हमारी पढ़ाई और काम भी प्रभावित हो रहा है. 10 साल से इंटर्न को सिर्फ 8 हजार ही दिया जा रहा है.
उनका कहना है कि पिछले कई महीनों से सिर्फ हमें आश्वासन दिया जा रहा है कि आपका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा, लेकिन आज तक नहीं बढ़ाया गया. हम मजबूर होकर हड़ताल का रास्ता अपनाए हैं और जब तक नहीं बढ़ाया जाएगा या लिखित में नहीं दिया जाएगा, तब तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
डीएमई (संचालक मेडिकल शिक्षा) साहेब लाल ने बताया कि प्रस्ताव हमारे पास आया था, उसको शासन को भेजने में चूक हो गई थी. इसीलिए इनका मानदेय नहीं बढ़ा है. कल हमने वित्त विभाग जाकर प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है. सारी प्रक्रिया होने में लगभग 7 से 8 दिन लगेगी. वहीं हड़ताल में बैठे छात्र छात्राओं पर कहा कि इसमें लिखित में देने वाली कोई बात नहीं है, हमने आश्वासन दे दिया है कि 8 दिन के भीतर उनका मानदेय बढ़ा दिया जाएगा.
बता दें कि शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय (डेंटल कॉलेज) में हड़ताल की वजह से कामकाज प्रभावित होने से मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. यहां रोजाना करीब 500 मरीजों का ओपीडी रहता है, लेकिन हड़ताल की वजह से पिछले 2 दिनों से 100-150 मरीजों का ओपीडी हो पा रहा है. उसमें भी मरीजों को आगे का टाइम देकर भगाया जा रहा है.