अलीगढ़। जिले से छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने फंदा लगा लिया। छात्रा ने खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
JN मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि छात्रा इंशा फातिमा (20 वर्षीय) आजमगढ़ के टेढ़िया मस्जिद के पास की रहने वाली थी। इंशा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार देर शाम छात्रा एसएन हॉल के कमरा नंबर 113बी में थी। वह सऊदी अरब में रह वाले अपने पिता से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। इस दौरान किसी बात को लेकर पिता और बेटी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद छात्रा ने पिता को जान देने की धमकी दी।
पिता ने किसी अनहोनी की आशंका में तुरंत एएमयू में काम करने वाले एक रिश्तेदार डॉ. जफर इफ्तिखार को सूचना दी। आनन फानन में इंशा के रिश्तेदार उसके हॉस्टल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि छात्रा फंदे पर लटकी छटपटा रही थी। उसे तुरंत नीचे उतारा गया और जेएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया। हालत गंभीर होने पर छात्रा को आईसीयू में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस को छात्रा के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


