बिलासपुर. विराट अपहरण मामले पर पुलिस की टीम पूरे जोर-शोर से खोजबीन में पिछले छह दिनों से लगी हुई थी और उसीका नतीजा है कि पुलिस ने किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाकर विराट को सकुशल सुबह पांच आज घर पहुंचाया है.
बता दें कि कल प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी को तलब कर विराट अपहरण मामले की पूरी जानकारी ली थी और पुलिस के रवैये को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि कि जल्द ही विराट को खोजने में ध्यान केंद्रित करें.इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने पूरी रात इस मामले की मॉनिटरिंग की, विराट की सुरक्षित वापसी पर सीएम ने खुशी जाहिर की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
विराट पांच दिनों बाद सुरक्षित घर लौट आया है। इन पांच दिनों मैं भी परिजनों की चिंता में शामिल रहा।
मैं छत्तीसगढ़ की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि क़ानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा और हमारी सरकार हर किसी के साथ खड़ी रहेगी।
मुस्तैदी के लिए पुलिस विभाग को बधाई। pic.twitter.com/5OmsX9NpXu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2019
आज छह दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विराट को किड्नैपर्स के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने उसे सकुशल घर वालों को सौंप दिया है आज तड़के पांच जब विराट परिवार वालों के पास पहुंचा तो पूरे घर में में खुशी की लहर दौड़ गई.विराट के घर आने से पूरा परिवार पुलिस प्रशासन का धन्यावाद ज्ञापित करते हुए नजर आया.