अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर महीने भर मे किए गए कार्यों की प्रगति और पुराने अपराधों की समीक्षा की. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों और सायबर सेल के अधिकारीयों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने क्राइम को लेकर थाना प्रभारियों की बैठक ली. साथ ही कार्यों में तेजी लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को चुनौती! थाने के सामने से ऑटो चुरा ले गए चोर, इधर इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, सरकारी गेहूं की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि, होली के त्योहार को देखते हुए थाना प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें अपराध पर रोकथाम करने निर्देश दिए गए. साथ ही होली त्योहार को देखते हुए अवैध शराब बिक्री सहित अन्य अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही महीने भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारी पलारी के प्रमोद कुमार सिंह, भटगांव प्रभारी दीनबंधु उइके, भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत और सायबर सेल के कुमार जायसवाल को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.