रोहित कश्यप, मुंगेली. छात्रावास में कई घटनाओं के बाद सरकार ने बालिका छात्रावास में पुरुष कर्मचारी की नियुक्ति और बिना अनुमति के किसी पुरुष के प्रवेश पर वर्जित कर रखा है. लेकिन मुंगेली के जरहागांव स्थित कन्या छात्रावास की अधीक्षिका पर पुरूष शख्स को हॉस्टल में बुलाने, भ्रष्टाचार सहित कई गम्भीर आरोप लगे हैं. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि यहां रहकर पढ़ने वाली सभी छात्राओं और रसोइयां ने लगाया है. इधर शिकायत के बाद कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षिका को वहां से हटा दिया है और इसमें जांच समिति गठित कर तथ्य पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

बता दें कि, आरोप है कि पिछले 5 वर्ष से इस छात्रावास में छात्राओं और रसोइया को हॉस्टल अधीक्षिका प्रताड़ित कर रही हैं. वही यह भी आरोप है कि वह हॉस्टल को अय्याशी का अड्डा बनाकर रख दिया गया है. मुंगेली जिले के एक कन्या छात्रावास के स्टूडेंट्स की शिकायत पत्र से विभाग से लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

शिकायत में छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर प्रताड़ित करने के साथ ही वहां के कर्मचारियों की छुट्टी के बाद किसी पुरुष शख्स को हॉस्टल में बुलाने का आरोप लगाए हैं. जहां वर्तमान में 12 बच्चे रहते हैं. यहां रह रहे सभी छात्राओं एवं महिला कर्मचारियों ने हॉस्टल अधीक्षिका के खिलाफ कलेक्टर से लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि हॉस्टल अधीक्षिका के द्वारा उन्हें लगातार कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. वहां जो नाश्ता और खाना दिया जाता है, वह भी कम रहता है. जिसे आपस में बच्चों को बांटकर खाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- नाव की व्यवस्था करे शिक्षा विभाग ! व्यस्थाओं का ढिंढोरा और अव्यवस्था का आलम, स्कूल परिसर तालाब में तब्दील, समस्या जानते हुए भी विभाग बेसुध…

यहां के महिला कर्मचारी भी उसी से निर्देश पाकर काम करते है. उन बच्चों का यह भी आरोप है कि उनके महिला पालकों को भी अंदर में प्रवेश होने नहीं दिया जाता लेकिन इस पुरुष शख्स को अधीक्षिका मैडम के द्वारा आए दिन यहां बुलाया जाता है. यही नहीं पुरुष शख्स अलग-अलग बहाना बनाकर बच्चियों के कमरे में जाने का प्रयास करता है. जिससे बच्चियों ने उन पर गलत नियत होने का भी अंदेशा जाहिर किया है. बच्चों के द्वारा हॉस्टल अधीक्षिका के विरुद्ध कई बार आवाज उठाने की कोशिश की गई परन्तु बच्चों को उल्टा डरा धमका दिया जाता रहा है. इसके अलावा इसकी शिकायत पूर्व में एसी ट्राइबल विभाग के अधिकारी शिल्पा साय से भी की जा चुकी है मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- दरिदों की हैवानियतः नशीला पदार्थ पिलाकर दो भाइयों ने महिला का किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, सदमे में पीड़िता…

यह भी कहा जा रहा है कि तत्कालीन सहायक आयुक्त निरीक्षण में पहुंची थी तब इसी पुरुष को हॉस्टल के अंदर पाया गया था. यही वजह है कि कलेक्टर से इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि बहुत हिम्मत करके हम लोग यहां पहुंचे हैं और हमारी शिकायत पर हॉस्टल अधीक्षिका पर कार्रवाई की जाए. वहीं अब तक जिन छात्राओं ने शिकायत की है अधीक्षिका ने उनको हॉस्टल से निकाल दिया है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! ये स्कूल है या खंडहरः 3 साल से पेड़ के नीचे बैठ बच्चे गढ़ रहे भविष्य, बेसुध जिला प्रशासन…

इधर शिकायत मिलने पर कलेक्टर राहुल देव ने हॉस्टल अधीक्षिका को तत्काल हटाते हुए ऑफिस में अटैच कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर का कहना है शिकायत की विभिन्न बिंदुओं पर जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. मुंगेली एसडीएम की अमित कुमार की अध्यक्षता में बनी 3 सदस्यी टीम मामले की जांच कर रही है. मामले में तथ्य आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.