रायपुर. चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने एकता मंच के आंदोलन को समर्थन दिया है. एकता मंच ने 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 16 जुलाई से 26 जुलाई तक साइकिल रैली निकालने का आह्वान कर दिया है. एकता मंच चंद्रपुर विधानसभा से एमएलए युद्धवीर सिंह जूदेव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि राज्य में पिछड़ा वर्ग के लोगों की जमकर अवहेलना हो रही है.

जूदेव का कहना था कि पिछड़ा वर्ग के लोगों की संख्या प्रदेश में 48 प्रतिशत है. चाहे वे साहू, चंद्रनाहू, पटेल या बरेठ हों. इन लोगों को आरक्षण का लाभ कहाँ मिलता है…?

उन्होंने आगे कहा कि इन सबकी जाति से कोई आईएएस और आईपीएस गिने-चुने होंगे. ये जातियां पिछड़ा वर्ग होने के बावजूद सामान्य वर्ग की तरह ही इन्हें राज्य में सुविधा मिलता है…? युद्धवीर सिंह जूदेव ने आगे यह भी कहा कि ये सभी ही असली छत्तीसगढ़िया हैं.

युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने फेसबुक पर जो लिखा है, उसे आप भी हुबहू पढ़ लीजिये…”छग एकता मंच द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को मैं समर्थन करता हूँ , वास्तव में पिछडा वर्ग को लाभ मिलना चाहिए जो हमारे राज्य में 48% हैं….. मेरे और मेरे प्रिय भाई समान कार्यकर्ताओं से जो भी सहयोग होगा हम करेंगे”