रायपुर- पुलवामा आतंकवादी हमले के विरोध में कैट (कॉफडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) रविवार को भारत बंद कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. इसका समर्थन छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने भी दिया है. राजधानी के व्यापारी दुकान बंद कर दोपहर साढ़े बारह बजे नगर घड़ी चौक पर एकत्रित होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
छत्तीसगढ़ कैट के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि छग चेबंर ऑफ कॉमर्स सहित प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों को समर्थन के लिए पत्र भेजा है. लगभग सभी व्यापारिक संगठनों से समर्थन मिल गया है. दोपहर 12.30 बजे सभी एकत्रित होकर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद सभी व्यापारी 1 बजे से अपना व्यवसाय चालू करेंगे. इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने भी प्रदेश के व्यापारियों को दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंदकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने की अपील की है.