प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से एक बच्चा किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक बच्चे को घंटों रेकी करने के बाद एक युवक अपने साथ ट्रेन में ले गया. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में अब तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. ये आलम तब है जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर चंद दिनों पहले ही 2 नन समेत 3 बस्तर के आदिवासी बच्चियों को अपने साथ ले जा रही थी, हालांकि इस मामले में एफआर दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है और इस मामले की गुंज संसद भवन तक है और अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है और इंडिया गठबंधन के 7 सदस्य जेल में नन से मुलाकात करने की तैयारी कर रहे है.

रायपुर रेल मंडल के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि दुर्ग पोस्ट से ये सूचना मिली है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
मरौदा में कपलिंग चोर के संदिग्ध को रातभर हाजत में रखा, सुबह छोड़ दिया
पिछले दिनों मरौदा रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन से कपलिंग चोरी होने का मामला सामने आया था. इस मामले में आरपीएफ और सीआईबी ने 3 संदिग्धों को पकड़ा और घंटों पूछताछ की. पूछताछ ही नहीं संदिग्धों को रातभर हाजत में दुर्ग आरपीफ पोस्ट में भी रखा गया, लेकिन इसके बाद सुबह उन्हें छोड़ दिया गया.
यानी कपलिंग चोरी के इस मामले में अब तक आरपीएफ के हाथ खाली है.