रायपुर. दिल्ली में छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री को लेकर हुए बैठक के बाद राहुल गांधी ने सभी चारों उम्मीदवार से अलग-अलग चर्चा की. दिल्ली से जूड़े सूत्रों की माने तो राहुल गांधी घूमते घूमते ही सभी से उनकी राय जानी. फिर सभी चारों नेताओं ने राहुल गांधी के द्वारा लिए गए फैसले पर अपनी मंजूरी दी. सभी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी जो फैसला करेंगे वो सभी को मान्य होगा. इसके बाद राहुल गांधी ने सभी नेताओं को रायपुर लौट जाने को कहा. उनसे यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री का फैसला खड़गे और पुनिया कल विधायक दल की बैठक में लिफाफा खोलकर सुनाएंगे.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज ही हो जाता, लेकिन राफैल के मुद्दे पर राहुल गांधी को प्रेस कांफ्रेंस भी करना था. इसलिए यह फैसला आज टल गया. खड़गे और पुनिया राहुल गांधी से एक बार फिर मिलकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे. फिर उसे एक लिफाफे में बंदकर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
सभी नेता कल चार्टर विमान से दिल्ली से उड़कर रायपुर पहुंचेंगे. सभी विधायकों को रायपुर कांग्रेस भवन में पहुंचने कहा गया है. जहां पर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री की इस दौड़ में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्र ध्वज साहू का नाम शामिल है. मुख्यमंत्री को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. कोई कहता है कि भूपेश बघेल होंगे सीएम, तो कोई कहता है टीएस सिंहदेव, कोई कहता है कि ताम्र ध्वज साहू होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री. हालांकि राजनीतिक गलियारों में इन्हीं नामों को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है. लेकिन अंतिम नाम पर मुहर विधायक दल की बैठक में लग जाएगा.