इतना ही नहीं आईपीएल इतना रोमांचक होता है और इसका इतना क्रेज है कि इसका इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से रहती है. कुछ दिन पहले से आईपीएल को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या इस बार आईपीएल बाहर होगा. क्योंकि इस साल लोकसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले भी दो बार आईपीएल का आयोजन बाहर हो चुका है.
साल 2009 में आम चुनाव के चलते आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था, ये आईपीएल का दूसरा सीजन था, इसके अलावा साल 2014 के आम चुनाव से पहले भी आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे, और इस साल भी देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं जिसे लेकर ये सस्पेंस बरकरार था कि इस बार आईपीएल भारत में होगा या नहीं, जिसे लेकर अब बीसीसीआई ने सस्पेंस खत्म कर दिया है.
भारत में ही होगा आईपीएल
साल 2019 में भी आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा, इस बात की पुष्टि आज बीसीसीआई ने कर दी है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा. और इसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी. हलांकि आईपीएल की शुरुआत चुनाव के चलते इस बार थोड़ी पहले हो जाएगी, और बाकी का कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा.