आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में भाजपा ने अपने 3 पदाधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है. तीनों ही भाजपा नेता काफी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे. दरसअल जगदलपुर विधानसभा के प्रत्याशी संतोष बाफना ने शहर के नामचीन और भाजपा के पदाधिकारी, शक्ति सिंह चौहान, बृजेश भदौरिया और देवेश भदौरिया के खिलाफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत की थी.
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार-प्रसार करने एवं विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने जैसे आरोप लगने के बाद इसे पार्टी के अनुशासन भंग करने का गंभीर कृत्य माना. शुक्रवार को तीनों ही पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक साल भर पहले खुटपदर गोलीकांड के बाद विधायक संतोष बाफना तीनों ही भाजपा के पदाधिकारियों से काफी नाराज चल रहे थे, और लगातार मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं से भी बृजेश भदौरिया को छोड़ कर इन दो पदाधिकारियों के खिलाफ जगदलपुर के विभिन्न थानों में अलग-अलग मामलों की हुए शिकायत की जानकरी भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के बाद ही भाजपा ने इन तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई.