रायपुर। बजट अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा ने कहा कि हम चार भाई हैं. चुनाव के दौरान मेरे भाई ने कहा कि तुम लोग 2 हजार रुपए समर्थन मूल्य दोगे, बीजेपी 21 सौ रुपए देगी. लखमा ने कहा कि ‘मैंने अपने भाई को बहुत समझाया कि रमन सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है, मेरे समझाने के बाद मेरे भाई ने मुझे ही वोट दिया’.

कवासी लखमा ने कहा कि शिक्षाकर्मी भी किसान का बेटा है. उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष थे, तब अपने लेटरहेड पर संविलियन करने की बात उन्होंने लिखकर दिया था, लेकिन क्या हुआ?

कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ इसलिए ही अलग राज्य बना था, क्योंकि मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा होती थी. बस्तर के विकास के लिए, सरगुजा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ बना है.

उन्होंने कहा कि हर नाले में एनीकट बना है, लेकिन क्या मतलब है, पानी रुकता ही नहीं. महानदी को लेकर ओडिशा डरा रहा है, लेकिन केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हो रहा.

कवासी लखमा ने कहा कि कृषि मंत्री को गृहमंत्री बनाना था, पुलिस कंट्रोल करते. गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को कृषि मंत्री बनाना था. बृजमोहन अग्रवाल दूध भी खरीद कर पीते होंगे. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. क्या विभाग को पैसा घोटाला करने के लिए देना है.

उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अन्नदाता का विकास करना. लखमा ने कहा कि एक ही व्यवसाय है, जो हर किसी का पेट पाल सकता है. हर किसी को रोजगार दे सकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कलेक्टरों का राज है, अधिकारियों का राज चल रहा है और यहां अधिकारी मंत्रियों की नहीं सुनते हैं.