भोपाल। राजधानी के खान-पान के शौकीनों के लिए माय एफएम (MY FM) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फूड कार्निवल ‘टेस्ट ऑफ मध्य प्रदेश’ का शानदार शुभारंभ बिट्टन मार्केट मैदान में हुआ। कार्यक्रम के पहले ही दिन राजधानी वासियों में भारी उत्साह देखने को मिला, जिससे पूरा परिसर विभिन्न व्यंजनों की खुशबू और उत्सव के माहौल से सराबोर हो गया।

एक ही छत के नीचे देशभर के स्वाद

इस कार्निवल की सबसे बड़ी खासियत यहां मिलने वाली व्यंजनों की विविधता है। माय एफएम ने इस मंच के जरिए न केवल मध्य प्रदेश के स्थानीय जायकों को पेश किया है, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों को भी एक स्थान पर समेट दिया है। जहां पर दक्षिण भारत के पारंपरिक डोसा और इडली उड़ीसा का खास पारंपरिक स्वाद और महाराष्ट्र के चटपटे व्यंजन शहर वासियों को काफी पसंद आ रहे हैं।

मनोरंजन और कला का अनूठा संगम

सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि मनोरंजन ने भी इस कार्निवल में चार चांद लगा दिए हैं। आयोजन के पहले दिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर उम्र के लोगों ने इसका आनंद लिया माय एफएम की टीम द्वारा लाइव क्विज़ कंटेस्ट आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ विजेता आकर्षक उपहार जीत रहे हैं।

स्थानीय प्रतिभाओं को मंच

शहर के कलाकारों के लिए एक विशेष मंच दिया गया है, जहां वे अपनी गायकी और अन्य कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस भव्य आयोजन में न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ एवं लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर के तौर पर अहम भूमिका निभा रहा है, जो पल-पल की अपडेट्स और शहर की इस सांस्कृतिक रौनक को दर्शकों तक पहुँचा रहा है। यह कार्निवल न केवल स्वाद का संगम है, बल्कि भोपाल की संस्कृति, कला और सामुदायिक भावना को एक नई पहचान देने वाला एक पूर्ण पारिवारिक उत्सव बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H