डब्बू ठाकुर, कोटा- छात्रों के अंग्रेजी विषय में फेल होने का कारण पूछना एक शिक्षक को इतना बुरा लगा कि उसने प्राचार्य पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्राचार्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला कोटा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल केकराडीह का है. हाईस्कूल के कक्षा 9वी के छात्र अन्य विषयों में पास हुए, लेकिन अंग्रेजी में फेल हो गए. अंग्रेजी के खराब रिजल्ट के बाद प्राचार्य ने अंग्रेजी व्याख्याता अनूप कुजूर से नियमित स्कूल ना आने व बच्चों के अंग्रेजी विषय में फेल होने के संबंध में जवाब मांगा.
यह बात सुनकर शिक्षक अनूप तैस में आ गया. उसने प्राचार्य सुभनाथ पैकरा पर डंडे से सिर पर हमला कर दिया. इस हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में 10 टांके लगे.
प्राचार्य ने इस घटना की लिखित शिकायत बेलगहना थाने में की. पुलिस ने आरोपी शिक्षक अनूप कुजूर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है.