शिवा यादव, सुकमा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. शिक्षिका के खिलाफ पार्टी विशेष के लिए प्रचार करने की शिकायत की गई थी. जांच में शिकायत सही मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया.
गौरतलब है कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनार की शिक्षिका दीपिका सोरी ने कोंटा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार किया था. इसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी. क्षेत्र के लोगों द्वारा इसकी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई थी. अधिकारियों ने मामले की जांच की तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाया गया. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनार के शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.