चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. एक शिक्षिका ने नगर निगम आयुक्त पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. शिक्षिका ने आयुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. जिसके बाद उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले भी इस काम में शामिल है और उसे परेशान कर रहे हैं.पुलिस ने इस मामले को नगरीय निकाय प्रशासन की विशाखा समिति को सौंप दिया है. जो जांच के बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद जिसको दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.मामले में आयुक्त एस.के. सुंदरानी का कहना है कि महिला ने इसके पहले भी इस तरह के आरोप अपने प्राचार्य पर लगाया था. जो कि जांच में झूठा पाया गया था. साथ ही महिला शिक्षिका पर निलंबन के बाद जो आरोप लगाया जा रहा है, वह छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. आयुक्त द्वारा इस मामले के दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी सफाई पेश की है.
महिला शिक्षिका के निलंबन मामले में एक स्कूली बच्चे से मारपीट किया था. जिसमें पालकों ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद दोषी पाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने महिला शिक्षिका को 6 अक्टूबर 2017 को निलंबित कर दिया था.
पीड़िता का कहना है कि उसे निलंबन के बाद 7 महीने से भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि विशाखा समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.