शब्बीर अहमद, भोपाल। कोकता मिडिल स्कूल (kokta middle school) में हेड मास्टर से हाथापाई करने वाले वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग (education Department) ने सस्पेंड कर दिया। शिक्षक के रोज स्कूल लेट आने पर हेड मास्टर और शिक्षक के बीच अक्सर विवाद होता था। लेट स्कूल आने पर हेडमास्टर एमएल वर्मा और शिक्षक बलराम दुबे के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद शिक्षक ने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर एमएल वर्मा की पिटाई कर दी थी। पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

दरअसल राजधानी के एक स्कूल में शिक्षक की शिकायत करना स्कूल के हेड मास्टर को उस समय महंगा पड़ा गया था,जब स्कूल टीचर ने स्कूल में ही हेड मास्टर की पिटाई कर दी। मामला भोपाल के कोकता मिडिल स्कूल का है। स्कूल का शिक्षक बलराम दुबे हर दिन स्कूल देरी से आता था। हेड मास्टर एमएल वर्मा उसे हर दिन समय पर स्कूल आने के लिए कहते।

एक दिन हेड मास्टर ने तंग आकर मामले की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से कर दी। इस बात की जानकारी जैसे की शिक्षक को पता लगी की तो शिक्षक ने आव देखा ना ताव स्कूल में बच्चों के ही सामने हेड मास्टर से भिड़ गया। शिक्षक ने बच्चों के सामने ही हेडमास्टर को पीट दिया था। उसने महिला शिक्षिकाओं के सामने गंदी गालियां दीं। साथ ही स्कूल में रखी कुर्सी तोड़ दी। वहां मौजूद स्टाफ के किसी सदस्य ने मोबाइल पर इस विवाद का वीडियो रिकॉर्ड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus