रिपोर्ट-किशोर सोनी, खैरागढ़। छुईखदान के एक स्कूल में हुई एक घटना ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। एक शिक्षक ने अपने ही महिला सहकर्मी शिक्षिका के पीने वाली पानी में पेशाब मिला दिया और इस घटना के गवाह बने स्कूल के ही छात्र।
मामला छुईखदान ब्लॉक के खुडमुडी हाईस्कूल का है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य विरेन्द्र कुर्रे के ऊपर वहां की शिक्षिका एकता श्रीवास्तव और सुनीता चंद्राकर ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने उनके पानी के थर्मस में पेशाब मिला दिया।
दोनों शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की, जिसके बाद छुईखदान एसडीएम ने तहसीलदार प्रियंका देवांगन को जांच के लिए स्कूल भेजा।मौके पर मौजूद शिक्षिकों और छात्रों ने तहसीलदार को बताया कि जिस कमरे में थर्मस रहता है।
उसकी चाबी शिक्षक विरेन्द्र कुर्रे के पास ही रहती है और मैडम उनसे चाबी लेकर पानी पीने कमरे में गई। पानी पीते ही उन्हें उल्टी हो गई तब पता चला कि पीने के पानी के थर्मस में यूरिन(पेशाब) मिला है। वहीं प्रभारी प्राचार्य ने इसे साजिश बताते हुए आरोप से इंकार किया है। इस मामले में वो कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं।