शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में धनतेरस, दिवाली जैसे त्योहार आने को हैं। ऐसे में नाप तोल नियंत्रक ने मिठाई, नमकीन और बर्तन दुकान से लेकर विभिन्न व्यापारी संस्थानों में विशेष जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसे लेकर नाप तोल नियंत्रक विभाग ने मध्य प्रदेश के नापतोल विभाग और खाद्य प्रशासन समेत जिला प्रशासन को जांच करने के लिए कहा है। और यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राहकों के हितों का संरक्षण हो सके।आदेश  में मौके पर जांच के साथ छापामार कार्यवाही (औचक निरीक्षण) का भी निर्देश दिया गया है। 

बदमाशों ने कम कीमत पर मांगी शराब, नहीं देने पर दुकान पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना 

नाप तोल नियंत्रक विभाग त्योहार के सीजन में खाद्य सामग्री और पदार्थों को लेकर विशेष अभियान चलाएगा। मानकता के साथ गुणवत्ता के लिए यह चलाया अभियान जाएगा। इसकी जांच के लिए विशेष दलों का गठन होगा। और गुणवत्ता या मानकता गलत पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके समन्वय के लिए अन्य विभागीय अफसर भी जांच दल में शामिल होंगे। बता दें कि त्योहारी समय में कुछ व्यापारी पैसे कमाने के लिए लोकल सामान काफी महंगे में बेचते हैं। और मजबूर होकर लोगों को यह खरीदना पड़ता है। इस वजह से यह औचक निरिक्षण चलाया जा रहा है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus