मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पर बन रही एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ (Mahayoddha Ram) के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में कई दिग्गज एक्टर्स अपनी आवाज दी है. जिनमें श्रीराम की आवाज कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) ने दी है, तो जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) ने भगवान लक्ष्मण की आवाज दी है. वहीं, माता सीता की आवाज मौनी रॉय (Mouni Roy) बनेंगी और लंकाधिपति रावण की दमदार आवाज को गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने दिया है.

कैसा है फिल्म का टीजर?

बता दें कि मेकर्स ने एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ (Mahayoddha Ram) का टीजर आज शुक्रवार को रिलीज कर दिया है. टीजर में एनिमेटेड फॉर्म में वर्षों से सुनी जा रही भगवान राम के अवतार की कहानी दिख रही है. टीजर की शुरुआत रावण की तपस्या से होती है और उसे अमर होने का वरदान मिलता है. इसके बाद श्रीराम का जन्म धरती पर होता और फिर आगे की कहानी बढ़ती है, जिसमें सबसे अहम भगवान राम और रावण के बीच का युद्ध है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

रावण की आवाज में गुलशन ग्रोवर ने खींचा ध्यान

टीजर की बात करें तो रावण की आवाज में गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. फिल्म में श्रीराम की आवाज कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) बने हैं, तो जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) भगवान लक्ष्मण की आवाज देंगे. इसके अलावा माता सीता की आवाज मौनी रॉय (Mouni Roy) बनेंगी.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी. एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ (Mahayoddha Ram) 17 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म 3 डी वर्जन में दर्शकों को देखने को मिलेगी, जो शानदार अनुभव प्रदान करने का वादा करती है. फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शकों की बेसब्री बढ़ती दिख रही है. एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ (Mahayoddha Ram) का निर्देशन रायजादा रोहित और जयसिंह वैद द्वारा किया गया है. फिल्म को अभिमन्यु सिंह और रुपाली सिंह द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. वहीं फिल्म का संगीत आदेश श्रीवास्तव और सौविक चक्रवर्ती द्वारा तैयार किया गया है. इसके अलावा इसे जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया है.