एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) को लकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का देशभक्ति से भरा गाना ‘मातृभूमि’ का दमदार टीजर रिलीज किया है. सेना के बिगुल की गूंज के साथ शुरू होने वाला ये टीजर में देशभक्ति की भावना जगा रहा है.

मेकर्स ने फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) का 15 सेकंड का टीजर शेयर किया है, जिसमें कुर्बानी, हिम्मत और देश के लिए बेइंतहा प्यार की झलक दिख रही है. बिगुल की आवाज़ के साथ शुरू होकर म्यूज़िक तेज़ होता जाता है और हर मुश्किल के बीच तिरंगा मजबूती से खड़ा दिखाई देता है. गाना मातृभूमि गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाला है.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
बता दें कि यह गाना सलमान खान (Salman Khan) फिल्म्स के म्यूजिक चैनल पर रिलीज होगा और जो एक खास क्रिएटिव कोलैबोरेशन का हिस्सा है. इस गाने के बोल समीर अंजान के हैं और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह अहम किरदार में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


