बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नदी में नहाने गए 11 वर्षीय किशोर को मगरमच्छ ने निगल लिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

अजब-गजब MP: किराना दुकान और घर से महिला के शराब बेचने का दो वीडियो वायरल

मामला जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनियाघाट पर व्यारमा नदी का है। जहां 11 वर्षीय कृष्णा लोधी अपने पिता अर्जुन लोधी और गांव वालों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान दूर बैठी मगरमच्छ ने पहले शिकार पर अपना निशाना बनाया फिर मौका देख कृष्णा को मुंह में दबा लिया और पानी में चला गया।

शादी में पैर पुजाई के दौरान विवाद: नारियल के लिए टूट पड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष, जमकर हुई मारपीट और तोड़फोड़, फिर…

ये देख गांव वाले और पिता चिल्लाते हुए उसकी तलाश करने लगे। लेकिन मगरमच्छ जब तक बच्चे को निगल कर पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, वन रेंजर विक्रम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री राम, सहित वन विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद बालक और मगरमच्छ को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

मगरमच्छ के बच्चे को जबड़े से खींचकर पानी में ले जाने के बाद से एसडीआरएफ, वन विभाग और पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन बच्चा अभी तक नहीं नहीं मिला। जिसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m