प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। देवास जिले में किसान को चूजा कहने वाले वीडियो के बाद सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का बयान सामने आया है। तहसीलदार ने कहा कि यह वीडियो अधूरा है। उन्होंने कहा कि कुमारियाराव में एक किसान के खेत में MPEB का खंभा आ रहा था। उसके संबंध में उन्हें समझाइश देने वह गई थीं कि सरकारी कार्य में बाधा न डालें। एमपीपीटीएल कंपनी वाले उन्हें लगातार समझा रहे थे। बाद में वह समझ भी गए थे। मगर चार दिन पहले उन्होंने फिर से शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया।
तहसीलदार ने आगे बताया कि उनके घर के बच्चों के द्वारा कुछ अपशब्द कहे गए जिसकी वजह से मैंने भी उन्हें डांट लगाई थी। दो दिन पहले उन्होंने यहां आकर लिखित में क्षमा मांगी थी।
वहीं इस मामले में किसान का पक्ष भी सामने आया है। किसान सुनील जाट ने बताया कि हमने मैडम को अपशब्द कह दिए और इसके बाद अधिकारी भी हम पर गुस्सा हो गई। तहसीलदार ने कहा था कि फसल नष्ट होने पर उन्हें मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कंपनी वालों को कहा कि इनका बहुत नुकसान हो रहा है। इसमें कंपनी के लोग ज्यादा परेशान कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला ?
मध्य प्रदेश के देवास जिला में सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने एक किसान को चूजा कह दिया था। गरीब ने एक मामले को लेकर तहसीलदार को ड्यूटी समझते हुए उसे irresponsible (गैर जिम्मेदार) कह दिया था जिस पर अधिकारी तमतमा गई। इसके बाद तहसीलदार अंजली गुप्ता ने चिल्लाते हुए कहा, ”मैं कौन हूं…मैं तहसीलदार हूं…। सरकार को आप लोगों ने चुना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक