Bihar Weather: बिहार के सभी जिले इन दिनों हॉट डे की चपेट में है. दिनभर तेज धूप से घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. शनिवार को तो 14 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही पूरे बिहार का मौसम बेहद गर्म बना रहा. हालांकि रात होते ही कुछ जिलों में मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास और अरवल शामिल है.

मौसम रहेगा साफ 

आईएमडी पटना के निदेशक आशीष कुमार के अनुसार गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, जमुई और बांका जिलों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और सीवान, सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा जिलों में गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. गर्म हवा चलती रहेगी. 

तापमान 40°c के पार

वहीं, कैमूर (भभुआ), रोहतास, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर और बांका जिलों के भागों में “हॉट नाइट” रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38-42°C के बीच बने रहने की संभावना है. रोहतास, औरंगाबाद और गया में हल्की बारिश की भी स्थिति बन सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: आज कांग्रेस कार्यालय में होगा बैठक, आज राजधानी पटना की सड़कों पर निकलेगा तिरंगा यात्रा, आज राजद कार्यालय में होगा प्रवक्ता का प्रेस कांफ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…