रामनवमी के उपलक्ष में दुबई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. यह मंदिर 3 साल में बनकर तैयार हुआ है. यह मंदिर दुबई के जेबेल अली इलाके में स्थित है. मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्ति है:- जिसमें भगवान शिव, देवी महालक्ष्मी, श्रीकृष्ण और गणपति जी भी स्थापित है. 80 हजार स्क्वेयर फुट में फैले इस मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब भी रखी गई है. इस भव्य मंदिर का उद्घाटन मंगलवार शाम को किया जाएगा. समारोह में यूएई(UE) के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाह्यान मबारक अल नाह्यान और यूएई(UE) में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल होंगे.
मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी. मंदिर को 5 अक्टूबर दशहरा से लोगों के लिए खोला जाएगा. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सभी धर्म को मानने वाले और अन्य पर्यटक आ सकेंगे.
सफेट मार्बल से बने भव्य मंदिर की सॉफ्ट ओपनिंग 1 सितंबर 2022 के हुई थी. आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. मंदिर को पूरी तरह सजा दिया गया है. भक्तों को वेबसाइट से क्यूआर कोड आधारित बुकिंग सिस्टम से दर्शन के लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन से मंदिर में काफी भीड़ उमड़ी, खासकर वीकेंड पर भीड़ को मैनेज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए क्यूआर कोड अपॉइंटमेंट वाला सिस्टम लाया गया है.
मंदिर में लगे खूबसूरत गुंबद पर 3D प्रिंटेड गुलाबी रंग का कमल का नजर आता है. मंदिर में दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात के 8 बजे तक ही कर पाएंगे दर्शन. जिन लोगों ने 5 अक्टूबर के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपॉइंटमेंट ली है, वे कभी भी दर्शन कर सकते है. इस मंदिर में 1000-1200 लोग आराम से दर्शन कर सकते है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG NEWS: पति की यातनाओं से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
- ‘बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे’, लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल
- 2 रुपए के लिए ‘दे दना दन’: अस्पताल में पार्किंग वाले और मरीज के परिजनों के बीच हुई बहस, फिर जमकर चले लात-घूसे, VIDEO वायरल
- लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन: सिख भाई-बहनों को दी बधाई, कहा- किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार
- Punjab News: आप विधायक गोगी के शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे वड़िंग और बाजवा, बोले- वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे