रामनवमी के उपलक्ष में दुबई में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा. यह मंदिर 3 साल में बनकर तैयार हुआ है. यह मंदिर दुबई के जेबेल अली इलाके में स्थित है. मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्ति है:- जिसमें भगवान शिव, देवी महालक्ष्मी, श्रीकृष्ण और गणपति जी भी स्थापित है. 80 हजार स्क्वेयर फुट में फैले इस मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब भी रखी गई है. इस भव्य मंदिर का उद्घाटन मंगलवार शाम को किया जाएगा. समारोह में यूएई(UE) के मिनिस्टर ऑफ टॉलरेंस शेख नाह्यान मबारक अल नाह्यान और यूएई(UE) में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल होंगे.
मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी. मंदिर को 5 अक्टूबर दशहरा से लोगों के लिए खोला जाएगा. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सभी धर्म को मानने वाले और अन्य पर्यटक आ सकेंगे.
सफेट मार्बल से बने भव्य मंदिर की सॉफ्ट ओपनिंग 1 सितंबर 2022 के हुई थी. आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. मंदिर को पूरी तरह सजा दिया गया है. भक्तों को वेबसाइट से क्यूआर कोड आधारित बुकिंग सिस्टम से दर्शन के लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन से मंदिर में काफी भीड़ उमड़ी, खासकर वीकेंड पर भीड़ को मैनेज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए क्यूआर कोड अपॉइंटमेंट वाला सिस्टम लाया गया है.
मंदिर में लगे खूबसूरत गुंबद पर 3D प्रिंटेड गुलाबी रंग का कमल का नजर आता है. मंदिर में दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात के 8 बजे तक ही कर पाएंगे दर्शन. जिन लोगों ने 5 अक्टूबर के लिए आधिकारिक वेबसाइट से अपॉइंटमेंट ली है, वे कभी भी दर्शन कर सकते है. इस मंदिर में 1000-1200 लोग आराम से दर्शन कर सकते है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Lady Vlogger Murder: बेंगलुरु में लेडी ब्लॉगर का मर्डर कर 2 दिन बॉडी के पास बैठा रहा बॉयफ्रेंड
- Skoda ने शुरु कर दी है Kylaq की अनऑफिसियल बुकिंग, जानें फीचर्स, कीमत और डिलीवरी डिटेल्स…
- ऋषिकेश AIIMS में पहला बेरिएट्रिक ऑपरेशनः महिला का 10 किलो वजन हुआ कम, रोबोटिक मेथड से की गई सर्जरी
- गलत इलाज से दिव्यांग हो गई बच्ची: डॉक्टर पर FIR की मांग को लेकर धरने पर बैठा परिवार, मासूम ने CM से लगाई मदद की गुहार
- Bihar News: वैशाली के एसपी ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से घायलों को भेजा अस्पताल, फिर…