रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है. गंगराडे को रिटायरमेंट के बाद 6 महीने की सेवावृद्धि दी गई थी. आगे करीब 3 महीने की और सेवावृद्धि दी जा सकती है. इससे पहले प्रमुख सचिव देवेन्द्र वर्मा को दो बार एक-एक साल सेवावृद्धि दी गई थी.
हालांकि अभी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरोना पॉजिटिव है. जिस कारण शीतकालीन सत्र में सदन की कार्रवाई का संचालन नहीं कर पाए थे. ठीक होने के बाद ही इस पर कुछ हो सकता है. क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष को दो साल तक सेवावृद्धि देने का अधिकार है.
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर गंगराडे को करीब 3 महीने की सेवावृद्धि और दी सकती है. इसे लेकर डॉ. महंत एक दो दिन में फैसला ले सकते हैं. इससे पहले प्रमुख सचिव देवेन्द्र वर्मा को दो बार एक-एक साल सेवावृद्धि दी गई थी. वर्तमान में दिनेश शर्मा सचिव के पद पर हैं. यदि सेवावृद्धि नहीं मिलता है, तो दिनेश शर्मा जिम्मेदारी मिल सकती है.