शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली में भी बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में निगरानी शुदा बदमाश सूरज काले और उसके दो दर्जन साथियों में एक युवक को घेर कर जमकर मारपीट की। वहीं अरेरा कॉलोनी और भरत नगर में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पिस्टल भी लहराई।

आबकारी विभाग का नया कारनामा: आयुक्त ने सोम ग्रुप को नोटिस जारी कर तीन दिन में मांगा जवाब

मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां निगरानी शुदा बदमाश सूरज काले और उसके दो दर्जन साथियों ने दीपक ठाट को घेर कर जमकर मारा। वहीं अरेरा कॉलोनी के E-8 भरत नगर में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। फरियादी ने मामले को लेकर शाहपुरा थाने में शिकायत की है।

बड़े स्तर पर स्कूल चले हम अभियान: 18 जून से खुलेंगे प्रदेश के सरकारी स्कूल, CM डॉ मोहन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराएंगे प्रवेश

बताया जा रहा कि, सूरज काला हबीबगंज और शाहपुरा थाना क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश है। साथ ही इसपर दर्जनों अपराध भी दर्ज हैं। घटना को लेकर रहवासियों का कहना है कि अगर बदमाश पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो उसके हौसले और बुलंद होते रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m