शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर कुत्ते ने एक बच्चे को अपना निशाना बनाया है। घटना राजधानी के वार्ड 42 जहांगीराबाद की है । जहां अपनी मां के साथ जा रहे दो बच्चे पर आवारा कुत्ता लपक गया और उसने एक बच्चे को जमीन पर पटक दिया। दूसरी तरफ से आ रही एक बच्ची को भी निशाना बनाया, घटना में मासूम बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान कर दिया। 

खंडवा में CBI का छापा: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में जांच करने पहुंचा दल, खंगाले जा रहे दस्तावेज  

आवारा कुत्ते के आतंक की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी राजधानी भोपाल में कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना चुके हैं, जिसमें मासूम बच्चों की मौत भी हो चुकी है।  नगर निगम की तरफ से दावा किया जाता है कि वो आवारा कुत्तों को लेकर लगातार अभियान चला रही है, लेकिन उसके बावजूद भी रोज सैकड़ो की संख्या में आवारा कुत्तों की काटने के मामले सामने आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H