गरियाबंद. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज चुनाव आयोग की ओर से कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गरियाबंद जिले को 2023 के विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट चुनाव कराने के लिए तत्कालीन कलेक्टर आकाश छिकारा को सम्मानित किया गया. यह सम्मान लोकायुक्त सीपी शर्मा के हाथों दिया गया.

सम्मान मिलने के बाद चर्चा में छिकारा ने इस सम्मान का श्रेय अपनी टीम को दिया. वर्तमान में जांजगीर चांपा के कलेक्टर का पद संभाल रहे छिकारा ने कहा, गरियाबंद जिले की टीम के बिना चुनाव का सफल सम्पादन संभव नहीं था. यह सम्मान टीम के हर एक साथी को समर्पित है.

गरियाबंद जिले में 85.95 प्रतिशत हुआ था मतदान

राज्य में धमतरी के बाद सर्वाधिक मतदान कराने वाला जिला गरियाबंद रहा. यहां 85.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिले में स्वीप यानी जागरूकता कार्यक्रम बेहतर ढंग से कराया गया. परिणाम स्वरूप मतदाता पुनरीक्षण के लिए मिले कुल 54 हजार आवेदन में से महज डेढ़ माह में 45 हजार आवेदन के निराकरण हुए, जो प्रदेशभर के अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक था. चुनाव परिणाम के बाद री पोलिंग न कोई दावा आपत्ति का न आना, न ही अदालत तक चुनौती जाने की नौबत बनना भी सफल चुनाव के मापदंड में शामिल था. इन्ही वजह से जिले को राज्य स्तरीय सर्व श्रेष्ठ पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया. यह पुरुस्कार सूरजपुर जिले को भी दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक