प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. इसके चलते लोग अब पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं. भोरमदेव रोड पर स्थित अमलीडीह के मंदिर में चोरी करने का मामला फिर सामने आया है.
बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर बजरंगबली के चांदी का मुकुंट चोरी कर फरार हो गया. सुबह जब पुजारी पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था और हनुमानजी के सिर से चांदी का मुकुट गायब दिखने पर पुजारी हैरान हो गए. आनन फानन में घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी.
जल्द पकड़े जाएंगे चोरः एडिशनल एसपी
मंदिर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई. मंदिर में चोरी की घटना पर पुलिस पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जाहिर की और मामले की सूचना सिटी कोतवाली में दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिले के एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि अमलीडीह के दुर्गा मंदिर में स्थापित हनुमान जी के मुकुट चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है. बहुत जल्द चोर पुलिस के हिरासत में होगा.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें