एक शख्स को दूसरे शख्स की मदद करना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान ही चली गई. ऐसा ही वाक्या शहडोल रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जहां ट्रेन में यात्रा के दौरान एक शख्स ने दूसरे शख्स से अर्जेंट बात करने मोबाइल मांगा और चलती ट्रेन से कूदकर मोबाइल लेकर भाग रहा था, जिसे पकड़ने मोबाइल मालिक भी ट्रेन से कूद पड़ा, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया है, लेकिन इस हादसे में जिसने मदद के लिए मोबाईल दिया उसकी मौत हो गई है.

अजयारविंद नामदेव,शहडोल. सागर के रहने वाले मनोज नेमा अपने रिश्तेदार को छत्तीसगढ़ के भिलाई छोड़कर दुर्ग अजमेर ट्रेन से वापस लौट रहे थे. शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 बुढार थाना क्षेत्र के खैरी गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह रोजगार की तलाश में रायपुर से वापस शहडोल लौट रहा था. पहले यात्रीने मनोज नेमा से दोस्ती की फिर वह बात करने के लिए मोबाइल मांगा, मनोज ने जैसे ही राजेंद्र सिंह को मोबाइल दिया तो वह मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से कूदकर भागने लगा.


मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़ा

मोबाइल लेकर भाग रहे युवक को पकड़ने मनोज ने ट्रेन से छलांग लगा दी, इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मोबाइल लेकर भाग रहे मोबाइल चोर को आरपीएफ पुलिस ने पकड़कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने राजेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मनोज नेमा सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर के आचार्य और मीडिया प्रभारी थे. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक