इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा मनेका के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. खबर आ रही है कि बुशरा इमरान के घर को छोड़कर चली गई हैं. इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा के घर छोड़ने की वजह बने हैं कुत्ते. दरअसल इमरान के कुत्तों को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर लड़ाई हुई.

पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक, बुशरा ने इमरान खान के घर से उनके कुत्तों को बाहर निकाल दिया था, लेकिन वे वापस आ गए. बुशरा कुत्तों को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं, क्योंकि इससे उनकी धार्मिक क्रियाएं बाधित होती थीं.

वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि बुशरा की पिछले विवाह से हुआ उनका एक बच्चा भी इमरान खान के घर पर रह रहा था, जबकि शादी के वक्त ये तय हुआ था कि बुशरा के परिवार का कोई भी सदस्य लंबे समय तक इमरान खान के घर में नहीं रहेगा. गौरतलब है कि इसी साल फरवरी के महीने में इमरान खान और बुशरा मानेक की शादी हुई थी.

इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा मानेका हैं आध्यात्मिक गुरू

बुशरा मानेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं. उन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि ली है. इनकी पहली शादी खवार फरीद मनेका से हुई थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर थे. बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया. बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां हैं.

इमरान खान और बुशका मानेका पहली बार साल 2015 में लोधरन में हुए उपचुनाव के दौरान मिले थे और इनके रिश्ते को लेकर काफी अफवाह उड़ रही थी.

इमरान खान की इससे पहले हुई है 2 शादी

इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हई थी, वे एक ब्रिटिश पत्रकार थीं. 1995 में हुई शादी केवल 9 साल चली और इमरान और जेमिमा ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया. जेमिमा फिलहाल न्‍यू स्‍टेट्समैन एंड यूरोपियन की एसोसिएट एडिटर और वैनिटी फेयर मैगजीन की एडीटर-एट-लार्ज हैं. अपने निकाह के समय जेमिमा की उम्र 21 साल थी, वहीं इमरान उस वक्त 42 साल के थे. जेमिमा और इमरान के दो बेटे हैं और अपनी मां के साथ ब्रिटेन में रहते हैं.

इमरान खान ने दूसरी शादी 8 जनवरी 2015 को इमरान खान ने टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से की. ये रिश्‍ता महज़ 10 महीने ही चल सका और दोनों 2015 में ही अक्टूबर के महीने में अलग हो गए.