दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, टीम इंडिया के 2 क्रिकेटर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से दोनों की कैंप में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन क्रिकेटर्स में से एक ने तो रिकवर भी कर लिया है, जबकि दूसरे प्लेयर का जल्द ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा. हालांकि, खिलाड़ियों में कोरोना का खतरा और इसकी संख्या और भी बढ़ने की आशंका है. हाल ही में इन क्रिकेटर्स ने टीम मैनेजमेंट से गले में दर्द की शिकायत की थी.
इसे भी पढ़ें- David Warner ने Akshay Kumar को किया कॉपी, Rashid Khan से पूछा- क्यों…
वहीं, इन क्रिकेटर्स के संपर्क में आए दूसरे भारतीय खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्यों को भी तीन दिन के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया था, जिसकी मियाद अब खत्म हो गई है. फिलहाल, संक्रमित क्रिकेटर्स डहरम में टीम के कैंप का हिस्सा नहीं बनेंगे.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद से टीम इंडिया तीन हफ्ते के ब्रेक पर चल रही है. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के अलग-अलग शहरों में घूम रहे थे. इसी दौरान इन क्रिकेटर्स के कोरोना की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है, जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन की तरह चूड़ा पहनकर निकलीं Yami Gautam, एक्ट्रेस की सादगी पर फैंस हुए कायल
फिलहाल, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोरोना पॉजिटिव आए क्रिकेटर्स के नाम का खुलासा नहीं किया है. दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे, लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है. वहीं, एक खिलाड़ी टेस्ट में निगेटिव पाया गया है, जबकि दूसरे प्लेयर का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा. 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से 8 अगस्त तक नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ ही भारत का ये बड़ा ICC टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक