Rajasthan News: कोरोना संक्रमण की चेन पर काबू पाने को लेकर देशभर में मॉडल बने भीलवाड़ा जिले में फिर कोरोना संकट फिर गहराने लगा है। जानकारी के अनुसार आज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के उप नर्सिंग अधिकारी महेंद्र सिंह की कोरोना सक्रमण से मौत हो गई।
इस दौरान हॉस्पिटल परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भीलवाड़ा रोल मॉडल चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की बदौलत ही बना था।
उन्होंने आगे कहा कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण वापस बढ़ रहा है। ऐसे में सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अस्पताल आने वाले मरीजों को भी इसकी जानकारी अवश्य दें।
बता दें कि देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बनने वाला जिला भीलवाड़ा ही है। बाद में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर भी भीलवाड़ा जिला देशभर में मॉडल बना था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नारी सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ, श्रद्धालुओं को बोतल बंद गंगाजल उपलब्ध कराएंगी महिलाएं
- 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगी प्रदेश में नई औद्योगिक नीति, मंत्री देवांगन ने कहा- इससे प्रदेश में बेहतर वातारण का होगा निर्माण
- टोनही प्रताड़ना से पीड़ित परिवार से मिले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सदस्य, डॉ. दिनेश बोले – अंधविश्वास में न आएं ग्रामीण, कोई नारी टोनही नहीं
- भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा
- Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी कब मनाई जाएगी, इस दिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ सर्वश्रेष्ठ…