रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में तीन दिवसीय लईका मड़ई का आज से इंडोर स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकुद का आयोजन होगा. इसका आयोजन 29 से 31 जनवरी तक होगा. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह और महापौर प्रमोद दुबे ने इस आयोजन का शुभारंभ किया है. लइका मड़ई में छत्तीसगढ़ के खेल और साहित्य को प्रमुख स्थान दिया गया है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शहर के लगभग 27 स्कूल के बच्चों ने लइका मड़ई में भाग लिया है.

इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह ने कहा कि आज रायपुर में नोनी बाबू के मड़ई है. स्कूल शिक्षा विभाग और नगर निगम के सहयोग से एक बेहतर कार्यक्रम यहां हो रहा है. छत्तीसगढ़ की पहचान को अब इसमें शामिल किया जाएगा.

वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बीटीआई ग्राउंड पर लगाई जा रही विभिन्न प्रदर्शनी पर रोक लगाने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह से मांग की है. विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मैदान में खेल के बजाय प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिससे मैदान बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में मैंने मैदान पर प्रदर्शनी लगाने पर प्रतिबंध लगाया था. मैदान खेल के लिए है बच्चों के लिए है. खेल बिना मंत्री के इजाजत के बिना खेल के मैदान को शिक्षा को छोड़कर और किसी को न दी जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने मंत्री से बात की है.

सत्यनारायण शर्मा की मांग पर मंत्री प्रेम साय सिंह ने कहा कि खेल के लिए ही मैदान होगा. शैक्षणिक कार्य के लिए ही उपयोग होगा. किसी और को नहीं दिया जाएगा. यह खेल मैदान खिलाड़ियों के लिए ही है.