कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में पड़ रही भीषण सर्दी दिल पर भारी पड़ रही है। सर्दी के चलते हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ गए हैं। जनवरी महीने के शुरुआती 6 दिन में ही हार्ट अटैक के 110 मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। अंचल कर सबसे बड़े शासकीय जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में बेड फुल होने के चलते मरीजों को फ्लोर में ही भर्ती करना पड़ रहा है।

MP के निजी विश्वविद्यालय की होगी जांच: UGC ने उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र, राज्य सरकार को दिए ये निर्देश

ग्वालियर चंबल अंचल में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। अंचल में शीतलहर के चलते कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं। भीषण सर्दी के चलते ग्वालियर चंबल में दिल के मरीजों की तादाद बढ़ गई है। भीषण सर्दी से बच्चे बुजुर्ग और युवाओं के हार्ट पर गहरा असर पड़ रहा है। जनवरी के 6 दिनों में शहर के दो प्रमुख सरकारी अस्पतालों में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के 110 मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं इन छह दिनों में ग्वालियर में हार्ट अटैक से 23 साल के युवा सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर में सर्दी में बाइक चला रहे 23 साल के एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हुई।

कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ. राम रावत का कहना है कि, ठंड बढ़ने से हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मरीजों की तादाद 35 फीसदी तक बढ़ गई है। भीषण ठंड में जिम, एक्सरसाइज करने और फास्ट फूड के सेवन के चलते युवाओं में अटैक और कार्डियक अरेस्ट की आशंकाएं बढ़ रही है। बुजुर्ग और दिल के मरीजों के लिए भी सर्दी अटैक की वजह बन रही है। सुबह 4 बजे से 8 बजे के बीच सबसे ज्यादा अटैक की घटनाएं हो रही है।

राम मंदिर गेट पर लात मारने का मामला: युवती की गिरफ्तारी न होने पर भड़के लोग, किया चक्काजाम प्रदर्शन

डॉक्टरों का कहना है कि जब तक भीषण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तब तक युवाओं को अर्ली जिम और बुजुर्गों को सुबह जल्दी टहलना बंद कर देना चाहिए। सभी लोग ठंड के इस मौसम में गर्म भोजन और गुनगुने पानी का सेवन करें। वही हार्ट की परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m