स्पोर्ट्स डेस्क- 19 साल के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से अभी 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन गजब की बल्लेबाजी की है, और क्रिकेट दिग्गजों की नजर में आ चुके हैं, जितना भी मौका अबतक पृथ्वी को मिला है उन्होंने उसे भुनाया है तभी तो 2 टेस्ट मैच में ही 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

उनकी इसी धमाकेदार बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन थोड़ी अनलकी थे और प्रैक्टिस मैच के दौरान ही उन्हें चोट लग गई और वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही बाहर हो गए।

लेकिन अब पृथ्वी शॉ चोट से उबर चुके हैं, और जल्द ही इस टूर्नामेंट से वापसी करने जा रहे हैं।

दरअसल पृथ्वी शॉ को सैय्यद मुश्ताक अली घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम में चुना गया है, इस टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे करेंगे। और इसी टूर्नामेंट से युवा खिलाडी़ पृथ्वी शॉ वापसी करेंगे। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 21 से 28 फरवरी से इंदौर में खेला जाएगा।