एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और विक्रामादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwani) की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म के मेकर्स ने बुधवार की सुबह नेटफ्लिक्स पर CTRL का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म AI के खतरे पर बनी है कि कैसे इसके चलते कपल के बीच तनाव पैदा हो जाता है और दोनों अलग हो जाते हैं.

बता दें कि फिल्म CTRL में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) लीड रोल में हैं. वह ‘नेला’ के रोल निभा रही हैं. नेला ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया है जिसे CTRL कहते हैं. इसे वह आपकी लाइफ और खुशियों पर कंट्रोल करने की साइट भी कहते हैं. नेला ने इसकी मदद जब ली जब उसका बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है. वह पर्सनल लाइफ से दो चार हो रही थीं. ऐसे में एक दिन उसने AI से कहा कि एक्स बॉयफ्रेंड को सब जगह से रिमूव कर दे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

CTRL का ट्रेलर रिलीज

जिसके बाद अचानक से पता चलता है कि नेला यानी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक्स बॉयफ्रेंड कहीं गायब हो जाता है. सब उसका पता लगा रहे हैं, लेकिन कुछ खबर नहीं मिल पा रही है. इस कहानी में एआई के खतरे, सोशल मीडिया की लत से लेकर कई खतरों को मेकर्स ने हाइलाइट किया है.

CTRL की ब्रिटिश फिल्म से हुई तुलना

वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने CTRL की तुलना ब्रिटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ब्लैक मिरर से कर रहे हैं. जिसकी कहानी का केंद्र भी कुछ ऐसा ही विषय था, जहां टेक्नोलॉजी की कमियों पर ध्यान केंद्री किया जाता है. तो CTRL के ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स ब्लैक मिरर इंडिया कहकर इसे पुकार रहे हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

CTRL फिल्म रिलीज डेट

फिल्म CTRL की रिलीज डेट की बात करें, तो ये नेटफ्लिक्स पर 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो रही है. जिसमें अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के बॉयफ्रेंड का किरदार विहान सामत ने निभाया है. फिल्म को विक्रामादित्य मोटवानी (Vikramaditya Motwani) ने डायरेक्ट किया है.