डायरेक्टर करण जौहर के डायरेक्शन में बम रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhat) और रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुई है. इस फिल्म के साथ करण जौहर 7 साल बाद कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और रणवीर दूसरी बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं.

बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ रिलीज किया गया. जो फैंस की टॉप सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो चुका है. वहीं अब फैंस को इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच अब आलिया भट्ट (Alia Bhat) ने उनकी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट रिवील कर दी है.

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

साल 2023 में आने वाली करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का लंबे समय से इंतजार है. अब आलिया भट्ट और करण जौहर ने इसके ट्रेलर को रिलीज करने की डेट रिवील कर दी है. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट 4 जुलाई बताई है. इस दौरान आलिया (Alia Bhat) काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी. साथ ही उन्होंने हाथ से 4 का इशारा करते हुए अपने फैंस को ये खुशखबरी दी.

दूसरी बार स्क्रीन पर नजर आएगी रणवीर और आलिया की जोड़ी

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म का रणवीर आलिया (Alia Bhat) के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसका पहले ट्रैक की बात करें तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है. जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों का डांस देख फैंस इसकी रिलीज को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी.