इंडियन रेलवे के एक लोको पायलट ने अपनी साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए बीच पुल पर खराब हुई ट्रेन को ठीक किया है. बता दें कि ट्रेन पुल से गुजर रही थी तभी अचानक रुक गई. इसी बीच रुकने के कारणों का पता लगाते हुए लोको पायलट ने स्थिति को संभाला और ट्रैक के बीच में जाकर गाड़ी को ठीक भी किया.
सामने आए इस वीडियो में असिस्टेंट लोको पायलट गणेश घोष साहस दिखाते हुए पुल पर रूकी एक ट्रेन के नीचे रेंगते हुए एयर लीकेज को ठीक करने गया. जिसके बाद ट्रेन की यात्रा फिर शुरु हो गई.
Also Read – Video News: कार के चक्के में फंसा खुंखार तेंदूआ…देखे वीडियों
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो शेयर करते हुए अपने कर्मचारी की तारीफ की और कहा कि रेलवे यात्रियों की सेवा और सुरक्षा में हमेशा समर्पित रहती है.
रेल मंत्रालय के वीडियो शेयर करने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस लोको पायलट के हिम्मत और बहादुरी की काफी सराहना कर रहे हैं.
लोगो ने ये वीडियों देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी.. उन्ही प्रतिक्रियाओं में से किसी एक शख्स ने कहा कि इन कर्मचारियों को रिस्क एलाउंस (Risk allowance) भी मिलना चाहिए…