Reel की सनक ने एक युवक की जान ले ली. जिसके बाद अब युवक की मौत से पहले की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे पटरियों पर तस्वीर लेते नजर आ रहा है. पूरा मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल का है.

जानकारी के मुताबिक 15 मई को घंसौर-विनेकी रेलखंड के सुनसान क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी. 28 वर्षीय आकाश राठौड़, निवासी करेली, नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश, रेलवे ट्रैक पर फोटो और रील बनाते समय ट्रेन नंबर 68817 की चपेट में आ गए. ट्रेन चालक के हॉर्न बजाने के बावजूद आकाश ट्रैक से नहीं हटे, जिसके परिणामस्वरूप वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके साथी नितिन यादव उन्हें घंसौर के शासकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बता दें कि नागपुर मंडल के अंतर्गत 2025 में अब तक मैन रन ओवर के 97 मामले सामने आ चुके हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए, RPF ने ट्रैक के आसपास बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू किया है. लोगों को बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर रील बनाना या सेल्फी लेना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है.