एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस समय प्रिंस धीमान के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ (Kesari Veer) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर शेयर कर दिया है.

बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) नजर आने वाले हैं. करीब 3 मिनट 7 सेकंड लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत एक अद्भुत शिवलिंग के सीन से होती है, जो फिल्म के धार्मिक और ऐतिहासिक स्वरूप की गहराई को दर्शा रहा है. इसके बाद आवाज आती है कि ये शिव कौन है? जवाब मिलता है, भाईजान, ये वो काला पत्थर है, जिस पर भस्म लगाते हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इसके तुरंत बाद अगली लाइन गूंजती है, इस शिव की धरती को राख कर दो! और फिर शुरू होता है सोमनाथ मंदिर पर भयावह आक्रमण का दृश्य दिया जाता है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी वेगड़ाजी के किरदार में अपने दबंग और इंस्पायरिंग अवतार में दिख रहे हैं. वहीं, हमीरजी गोहिल का किरदार सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने निभाया है. ये तुगलक साम्राज्य के खिलाफ सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़े थे. वहीं, विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जफर खान के रूप में परदे पर दिख रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ (Kesari Veer) की कहानी 14वीं शताब्दी के उन गुमनाम और वीर योद्धाओं पर आधारित है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की बहादुरी से रक्षा की थी, जब उस पर दुश्मनों की बुरी नजर पड़ी थी. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्माता कनु चौहान हैं.